ललितपुर। एनडीआरएफ व भारत एक्सप्लोसिव लिमिटेड ने सी.बी.आर.एन. आपातकाल पर एक संयुक्त माक अभ्यास आयोजित किया गया। आग के परिदृश्य पर बने दृश्य के अनुसार प्रशासनिक भवन के पास आग लगने से खतरनाक गैस का रिसाव भी हुआ। इमारत के अंदर 05 पीडि़त फंसे हुए थे। भारत एक्सप्लोसिव लिमिटेड के फायर विंग के कर्मचारियों ने आग को त्वरित कार्यवाही कर के बुझाया। फैक्ट्री के प्रबन्धक के कॉल पर एन.डी.आर.एफ. की टीम ने साईट पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। गैस के रिसाव को सील कर दिया गया तथा सभी पीडि़तों को मेडिकल बेस तक पाहुंचाया गया और एंबुलेंस से अस्पताल मे भर्ती कराया गया। इमारत के छत पर फसे लोगां को एन. डी. आर. एफ. टीम ने रोप के सहारे छत से नीचे लाये। कार्यक्रम में एस.के.सूर्यवंशी, डिप्टी कमिशनर उद्योग, श्याममनी त्रिपाठी तहसीलदार सदर, संदीप शर्मा, हेड सिक्यूरीटी एवं एडमिनिस्ट्रेशन और प्लांट के 110 कर्मचारी मौजूद रहे। एनडीआरएफ टीम के टीम कमांडर जितेंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक और उनकी 30 सदस्यों की टीम ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत मे कोविड-19 से बचने के लिए, अपने और अन्य लोगो की सुरक्षा के लिए कोविड-19 के खिलाफ एक संयुक्त प्रतिज्ञा दिलाई गई।