पन्ना बुन्देली माटी सेवा संस्थान द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर महिला सम्मान कार्यक्रम किया गया जिसमें टीम के साथ डी एस पी अजय बाघमारे पन्ना व एस आई जयत सोनी व पुलिस टीम साथ रही । जिसमे आज पन्ना के मुख्य चौराहों में नुक्कड़ नाटक किया व साथ में महिलाओं के सम्मान में उद्बोधन भी हुआ। जिसमे मुख्य रूप से संस्थान के द्वारा किए गए कार्यक्रम के संयोजक श्रीमान गर्जन सिंह ठाकुर, अनीता शाक्य, सविता अहिरवार व उनकी टीम साथ रहे।
✍️ब्रजेन्द्र खटीक