खबरमध्यप्रदेश

नरसिंहपुर: आर्थिक तंगी के चलते पड़ोसी ने ही गला घोंट की वृद्धा की हत्या

नरसिंहपुर । जिले की तहसील गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में किया गया। प्रेसवार्ता को साझा करते हुए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि 20 नवम्बर 2021 को थाना गोटेगांव में प्रार्थी योगेश उर्फ योगी कहार के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि गुरूनानक वार्ड, गोटेगांव अंतर्गत अपने मकान में अकेले रहने वाली हीरा बाई कहार उम्र 79 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर लाश एक प्लास्टिक की बोरी में बांधकर कमरे में रख दी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोटेगांव में अपराध क्रमांक 725/2021 धारा 302, 201 भादवि पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। सूचना प्राप्त होते ही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार थाना गोटेगांव की पुलिस टीम द्वारा स्थानीय मुखबिरों को सक्रीय कर एवं तकनीकी माध्यमों से भी पतासाजी की गयी साथ ही आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की गयी। अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान जानकारी प्राप्त हुयी कि मृतिका को अंतिम बार उनके यहां काम करने वाली उसकी लड़की राधा बाई के नाती आकाश, संदीप चढ़ार एवं पुष्पा बाई को देखा गया था तथा सोनू अहिरवार जो कि मृतिका का पड़ोसी है वह अपने घर की छत पर इन लोगों को दिखा था। प्रकरण में पतासाजी के दौरान मृतिका के पड़ोस में रहने वाले संदेही सोनू अहिरवार से बारीकी से पूछताछ की गयी जिसके परिणाम स्वरूप यह स्वीकार किया गया कि उसे पैसों की आर्थिक तंगी के कारण वह परेशान था। जिसके कारण लालच में आकर मृतिका हीरा बाई की गला दबाकर हत्या कर दी एवं उसके द्वारा पहने गए सोने, चांदी के जेवर लेकर उसका शव बोरी में बंद कर छिपा दिया गया। प्रकरण के आरोपी को गिरफ्त में लेकर उससे मृतिका द्वारा हत्या के दौरान कान में पहने गये आभूषण बरामद किये गए,एवं आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। अंधी हत्या के आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार के नगद पुरूस्कार की घोषणा भी की गयी थी। अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तार करने में अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी पुरूषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोटेगांव कमलेश चौरिया, थाना प्रभारी ठेमी गौरव चांटे, उनि अंजली अग्निहोत्री, उनि दिलीप सिंह, उनि विजय द्विवेदी,आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, चंद्रप्रताप पटेल, विनय कोरी की मुख्य भूमिका रही।
अमित वर्मा, नरसिंहपुर

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button