उत्तर प्रदेशखबर
ललितपुर : 29 नवम्बर को आयोजित होगी जिला कारागार में लोक अदालत
ललितपुर। डॉक्टर सुनील कुमार सिंह सिविल जज सीनियर डिवीजऩ एसीजेएम ललितपुर की अध्यक्षता में दिनांक 29 नवंबर 2021 को जेल लोक अदालत लगायी जा रही है । जिला कारागार ललितपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेराज अहमद के आदेशानुसार यह जेल लोक अदालत लगायी जा रही है। ताकि छोटे छोटे आपराधिक मुक़दमे जुर्म स्वीकृति के आधार पर समाप्त किए जा सके। क़ैदियों द्वारा स्वयं अथवा अपने मित्र या रिश्तेदारों के माध्यम से सिविल जज सीनियर डिवीजऩ ललितपुर के न्यायालय में जुर्म स्वीकृति के आवेदन दिए जा सकते हैं। जेल लोक अदालत कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरीश कुमार के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है ताकि कैदी लाभान्वित हो सकें।
सुरेंद्र सपेरा, ललितपुर