ललितपुर। विकास खण्ड मड़ावरा व तहसील पाली के नगर पंचायत नाराहट के प्रधान पद को अनुसूचित जाति से आरक्षित कराये जाने की मांग को लेकर गांव के लोगों ने महेन्द्र सतभैया के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत नाराहट में अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिकों की काफी संख्या होने के बाद भी सन 1995 से अभी तक सम्पन्न पांचों पंचायत चुनावों मे अनुसूचित जाति के पुरूष अथवा महिला वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिला। सन 1995 और 2000 में स्त्रियां, 2005 में पिछड़ा वर्ग, 2010 सामान्य और 2015 में फिर पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिला है, किन्तु अच्छी खासी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की संख्या होने के बाद भी अनुसूचित जाति के वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिला। जिस कारण इस समाज के वंचित वर्ग को यथोचित पंचायती योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल सका। ग्राम नाराहट में अनुसूचित जाति व जन जाति की काफी संख्या गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी से उन्होंने वर्तमान में शासन की आरक्षण नीति की इच्छानुसार आगामी सम्भावित पंचायत चुनाव में आरक्षण से वंचित ग्राम सभा नाराहट को अनुसूचित जाति के आरक्षण से आच्छादित किये जाने की मांग उठायी है।