खबरबुंदेली

बरुआसागर: दुकानें खाली कराना बना पालिका प्रशासन के गले की फांस

– पीड़ित व्यापारी परिवार सहित धरने पर
– तमाम व्यापारिक व सामाजिक संगठन विरोध में सड़क पर उतरे

बरुआसागर(झाँसी) – बीते सोमवार नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्रीमियम राशि जमा न करने पर दुकानों को खाली कराये जाने की एकतरफा कार्यवाही का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और इसका चौतरफा विरोध होना शुरू ही गया है। एक ओर जहाँ नगर के तमाम व्यापारी व सामाजिक संगठन पीड़ित दुकानदारों के पक्ष में लामबन्द हो गये हैं वहीं पीड़ित दुकानदार अपने परिवार सहित धरने पर बैठ गया है।
गुरुवार को मामले के विरोध में जैसे ही पीड़ित व्यापारी परिवार अपनी दुकान के आगे धरने पर बैठा वैसे ही नगर के तमाम व्यापारिक, सामाजिक संगठन, भाजपा नगर इकाई और स्थानीय जनता धरना स्थल पर व्यापारी के समर्थन में इकट्ठा हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने मौके पर पहुँचकर पीड़ित व्यापारी एवं व्यापार मंडल पदाधिकारियों से बात की लेकिन पालिका प्रशासन से बात करने के बाद मामले के समाधान के विषय में बिना कुछ कहे चले जाने से व्यापारियों में रोष उत्पन्न हो गया और व्यापारिक संगठनों ने समस्या निदान न होने तक शुक्रवार से सम्पूर्ण बाजार बंद का आवाहन कर दिया। इसके पूर्व सुबह मीडिया में धरना प्रदर्शन की खबर वायरल होते ही पालिका की अधिशासी अधिकारी एवं पालिकाध्यक्ष श्रीमती हरदेवी कुशवाहा ने व्यापारी संगठनों से वार्ता कर धरना प्रदर्शन समाप्त कराने हेतु प्रयास किया और दुकानों को खाली कराये जाने को विधिक बताते हुए अपनी सफाई पेश की, मगर व्यापारी संगठनों के अपने तर्क थे कि पालिका प्रशासन की कार्यवाही नितांत एकतरफा और गैरकानूनी है अतः तत्काल पीड़ित व्यापारी को शेष धनराशि जमा कराकर उसकी दुकान वापस दी जाए।
इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी कल्पना शर्मा का कहना है कि अपर जिलाधिकारी द्वारा दुकान आवंटन फाइलों के निरीक्षण उपरान्त बोर्ड की बैठक बुलाकर इस मामले को हल करने के निर्देश दिये गये हैं। अतिशीघ्र पालिका बोर्ड की बैठक बुलाकर इस मामले को बोर्ड के समक्ष रखा जायेगा।
फिलहाल जहाँ व्यापारी अपनी मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने को कमर कस चुके हैं वहीं पालिका प्रशासन द्वारा लचीला रुख न अपनाने के संकेत मिलने से मामला और गंभीर होने के आसार बनते नज़र आ रहे हैं।
मौके पर व्यापारी संगठनों के नेता सिंघई सन्दीप जैन, महादेव बाजपेयी, विमलेश डोली सोनी, निशान्त गोलू राय, पूर्व अध्यक्ष कैलाश तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, समाजसेवी प्रदीप दुबे, मृदुल तिवारी, धर्मेंद्र सोनी बल्लन सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

✍️राजीव बिरथरे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button