खबर

माधौगढ़(जालौन): हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

माधौगढ़ (जालौन) – पुलिस ने किया मूलचरण कुशवाहा मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश वांछित चल रही पत्नी व अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हिरासत में उक्त मामला कोतवाली माधौगढ़ क्षेत्र के 2 मार्च 2021 को मूलचरन कुशवाहा का शव कुँवरपुरा बम्बी के पास संदिग्ध अवस्था में पुलिस को बरामद हुआ था जिसमें हत्या कारित करने के षड्यंत्र में पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या का षड्यंत्र गठित किया था जिसमें पुलिस ने मामले की तहकीकात में प्रेमी सोनू कुशवाहा पुत्र नाथूराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था एवं सोनू ने अपना एकबालिया जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया था कि किस तरह हमने रोशनी व अपने साथी पवन पुत्र चन्द्रभान निवासी बिरिया के साथ मिलकर मूलचरन की हत्या कारित की इस हत्या के षड्यंत्र में रोशनी पत्नी स्व० मूलचरन व पवन वांछित चल रहे थे उक्त मामले का खुलासा करने हुए अपर पुलिस अधीक्षक जालौन राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी के अवैध सम्बन्धों के साथ कारण ही पति की हत्या कारित की गयी थी पुलिस ने जब मामले की पूरी तहकीकात की तो पत्नी की सहभागिता 120 B में पायी गयी पुलिस हत्या के एक आरोपी सोनू कुशवाहा पुत्र नाथूराम को पहले ही जेल भेज चुकी है वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके पास से एक अवैध तमंचा 315 वोर व दो अदद मोबाइल भी बरामद हुए है पुलिस ने दोनो हत्यारोपियों के खिलाफ धारा 302 /201/120 B पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

✍️रविकांत द्विवेदी
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button