खबरबुंदेली

बरुआसागर: पालिका के सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

* सफाई कार्मिक सच्चे कोरोना योद्धा, असली सम्मान के हकदार- डॉ अर्जुन सुरेश बिरथरे
* पालिका के सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

बरुआसागर- सफाई कर्मचारी सच्चे कोरोना योद्धा हैं, कोरोना काल में स्वयं व परिवार को जोखिम में डालकर मानवता व समाज की सेवा ईमानदारी व लगन से कर रहे हैं इस नाते ये सम्मान पाने के हकदार हैं। पालिका के सफाई कार्मिकों को सम्मानित करते हुए ये उद्गार डॉ अर्जुन सुरेश बिरथरे ने व्यक्त किये।
शनिवार को डॉ अर्जुन सुरेश बिरथरे द्वारा नगर पालिका परिषद के सफाई कार्मिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया तथा उनको सच्चा कोरोना योद्धा बताते हुए उनको तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाते हुए मिष्ठान्न भेंट कर उनको सम्मानित किया।


बरुआसागर नगर के होनहार युवा डॉ अर्जुन सुरेश बिरथरे, एम डी बाल रोग विशेषज्ञ जो कि इन दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं नगर पालिका परिषद बरुआसागर के सफाई कर्मियों के कोरोना काल में किये गए उत्कृष्ट सेवा कार्य से इतने प्रभावित हुए कि वे उनको सम्मानित करने के लिए अपने पैतृक नगर खिंचे चले आये। पालिका परिषद के उद्यान में शनिवार को आयोजित पालिका सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह में डॉ अर्जुन सुरेश बिरथरे ने सभी सफाई कर्मियों को तिलक लगाकर व मालाएं पहना कर उनका सम्मान किया तथा उनको मिष्ठान्न भी भेंट किया। डॉ अर्जुन मेधावी छात्र रहे हैं तथा मेडिकल की पढ़ाई में भी हमेशा टॉपर रहे हैं। झाँसी में भी वे विगत वर्षों में अपने स्वर्गीय पिता जी श्री सुरेश प्रसाद बिरथरे की स्मृति में मरीजों व असहायों को निःशुल्क कम्बल वितरण व अन्य सहायता प्रदान करते रहे हैं तथा ये सेवा भाव निरंतर जारी है।
सफाई कार्मिकों की सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि ये समाज का एक अहम हिस्सा हैं तथा इन्हीं की कोशिशों से हम और हमारा समाज स्वच्छ वातावरण में रह पा रहे हैं। खास तौर पर इस कोरोना काल में अपने आपको जोखिम में डालकर भी यह ईमानदारी से अपना कर्तव्य पालन कर रहे हैं जिसके लिए यह सम्मान के पात्र हैं। यह इनका मनोबल बढ़ाने तथा उत्साहवर्धन करने का एक छोटा सा प्रयास है जिससे इनमें अपना कार्य करते हुए ज़िम्मेवारी व आत्मसंतुष्टि का भाव जागृत होगा।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए डॉ अर्जुन ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि अभी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। जब तक महामारी की दवाई या वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक कोरोना से बचाव के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना बहुत ज़रूरी है।
कार्यक्रम में सुधांशु बिरथरे, योगेश सेन रामू, राहुल बिरथरे, विनोद अरजरिया, मुकेश बाल्मीकि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

✍️राजीव बिरथरे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button