खबर

Tokyo Olympic :मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, देशभर से मिल रही बधाइयाँ

 

 

टोक्यो ओलंपिक में भारत का ये पहला पदक है। टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहली कामयाबी मिली है। वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता है। स्नैच के बाद मीराबाई चानू दूसरे नंबर पर थीं। इसके बाद क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में मीराबाई चानू 110 किग्रा उठाने में कामयाब रहीं। मीरा बाई चानू को देशभर से बधाइयाँ मिल रही है।

Mirabai_chanu

प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने भी मीरा बाई चानू को twitter पर बधाइयाँ दी ।
इससे सुखद शुरुआत के लिए नहीं कहा जा सकता था
@टोक्यो2020 ! भारत उत्साहित है @mirabai_chanu का शानदार प्रदर्शन। भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है। #Cheer4India #Tokyo2020

#home_eating_food

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी मीराबाई चानू को बधाइयाँ दी- हार्दिक बधाई @mirabai_chanu महिलाओं की 49 किग्रा भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने पर! आपने हमें गौरवान्वित किया है।#Tokyo2020 में यह हमारा पहला पदक है! बढ़ा चल!

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मीराबाई चानू को बधाईया दी- आज फिर भारत की मातृशक्ति ने वैश्विक पटल पर माँ भारती को गौरवभूषित किया है। आज @Tokyo2020 में@mirabai_chanu जी ने अद्भुत कौशल का परिचय देते हुए रजत पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया है। हार्दिक बधाई! जय हिंद!

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button