गरौठा: पढ़ने की उम्र में नाबालिग बच्चों द्वारा बिकबाई जा रही अवैध कच्ची शराब, स्थानीय पुलिस मौन
तहसील गरौठा अंतर्गत थाना ककरबई ककरवई में पंचायत भवन के पास कबूतरा समुदाय के नाबालिग बच्चों द्वारा सुबह से शाम तक देशी अवैध कच्ची शराब बेची जा रही है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस धंधे में छोटे-छोटे नाबालिग बच्चों से अबैध शराब की बिक्री करवाई जा रही है। जिनके हाथों में किताबें होना चाहिए उनके मां बाप ने उन्हें शराब की थैली बेचने के लिए पकड़ा दी है। यह बच्चे छोटे जरूर है परंतु शराब बेचने में बहुत ही माहिर हो गए हैं। जब इन बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रतिदिन उनके मां बाप उन्हें अवैध शराब के पाउच से भरा थैला देकर उन्हें शराब बेचने के लिए बिठा कर खुद भाग जाते हैं। कस्बा से जुड़े लगभग आधा दर्जन ग्रामों के निवासियों का प्रतिदिन आना-जाना बना रहता है। इसलिए शराब की खूब बिक्री होती है। जबकि स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मूक बना हुआ है। जहां एक ओर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। वहीं ककरबई के कबूतरा डेरा पर कभी भी कार्यवाही नहीं की जाती है। जबकि ककरबई सहित क्षेत्र के कई गांवों में कबूतरा समुदाय के लोगों द्वारा धड़ल्ले से अवैध कच्ची शराब बेची जा रही है। सरकार द्वारा पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है। लेकिन ककरवई थाने से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मलकाई कबूतरा डेरा से आसपास के सभी गांव में बराबर कच्ची शराब सप्लाई की जा रही है। कस्बा सहित क्षेत्रवासियों ने उच्चाधिकारियों से अवैध शराब की बिक्री बंद करवाए जाने की मांग की है।