Written by : vipin vishwakarma
दोस्तों न्यूजीलैंड दौरे पर गए भारत के कार्यवाहक टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप का रोडमैप अभी शुरू हो गया है। साथ ही कई खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने टीम की आलोचना पर कहा कि उन्हें किसी को भी कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। भारत की सेमीफाइनल में हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने कॉलम में लिखा था कि भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद कुछ हासिल नहीं किया है और सीमित ओवर्स के इतिहास में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने में हमेशा नाकाम रही है।
इस बारे में पूछने पर हार्दिक ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है। खराब खेलने पर लोग आलोचना करेंगे ही जिसका हम सम्मान करते हैं। खेल में हर कोई बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करता है। हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।
दोस्तों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गई। हार्दिक ने इस पर कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वर्ल्ड कप के प्रदर्शन से निराशा है लेकिन हम प्रोफेशनल हैं और इससे उबरना होगा। हम जैसे सफलता को पीछे छोड़ देते हैं, वैसे ही इस असफलता को भी भुलाकर आगे की ओर देखना होगा। अपनी गलतियों से सबक लेना होगा।’
अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। ऐसी संभावना है कि अगले दो साल में भारतीय टीम में काफी बदलाव होंगे और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की रवानगी होगी।
हार्दिक ने कहा, ‘अगले टी20 वर्ल्ड कप में अभी दो साल हैं। हमारे पास नई प्रतिभाएं तलाशने के लिए समय है। काफी क्रिकेट खेला जाएगा और कई खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे। रोडमैप अभी से शुरू होता है लेकिन अभी बहुत जल्दबाजी है। हमारे पास काफी समय है तो हम आराम से इस पर विचार करेंगे। फिलहाल यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी यहां खेलने का मजा लें। भविष्य के बारे में बाद में बात करेंगे।’