*कुएं पर कार्य करते समय युवक कुएं में गिरा
*गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
तालबेहट। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बर्माबिहार में एक युवक कुंए पर कार्य करते समय कुएं में गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बर्माबिहार निवासी रामसेवक उर्म 40 पुत्र पप्पू सेन कुुंए पर काम करते समय अचानक फिसल कर कुंए में गिर गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा उसे सीएचसी तालबेहट लाया गया जहां पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट- सौरभ जैन तालबेहट