ज्ञापन के माध्यम से बंशकार समाज की प्रमुख मांग बांस को लेकर मांग की गई माननीय मंत्री महोदय से निवेदन किया गया कि बंशकार समाज के लोगों का एकमात्र धंधा बांस के बर्तन बनाने का है एवं इसके अलावा समाज के पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसी धंधे के सहारे हमारा जीवन यापन होता है हमें बांस लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है दूर-दूर से बांस लाने पड़ते हैं माननीय मंत्री महोदय से यह निवेदन किया गया कि समाज को अजय गढ़ वन विभाग में एक डिपो बनाकर यहां से हमें बांस उपलब्ध कराया जाए जिससे आसानी से यहां से कम राशि में खरीद कर बर्तन बनाकर बाजार में बेच सकें जिससे बंश्कार समाज को अपने घर चलाने में आसानी होगी व परिवार का भरण पोषण हो सके ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात को माननीय मंत्री महोदय के समक्ष रखा ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से बाल्मीकि समाज अजय गढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले विजय कुमार बोहत एवं अनिल कुमार एवं रामकुमार उपस्थित रहे जिन्होंने इस महत्वपूर्ण मांग को माननीय मंत्री महोदय के समक्ष रखा