खबरबुंदेली

ललितपुर: शहर की हृदयरेखा शाही रोड गड्ढामुक्त कराने सौपा ज्ञापन

*शहर की हृदयरेखा शाही रोड की जाये गडढमुक्त
*डीएम को ज्ञापन भेजकर उठायी जल्द निराकरण की मांग
*लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करे जिला प्रशासन
ललितपुर। जनपद की हृदय रेखा शहर के मध्य होकर गुजरने वाली मन्नू पेट्रोलपंप, नवीन गल्ला मंडी, ईलाइट, पानी की टंकी, घंटाघर, शनिचरा चौराहा, मवेशी बाजार, होते हुए गोविंद सागर बांध तक करीब चार किलोमीटर का पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग है। ललितपुर शहर के सभी प्रमुख और व्यस्त बाजार इसी सड़क के दोनों तरफ स्थित है। वर्तमान समय में इस सड़क की स्थिति वाहन तो दूर पैदल चलने लायक भी नहीं है। पूरी सड़क गड्डायुक्त हो गई है। सड़क की उखड़ी गिट्टियों से और गड्डों से प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं में वाहन चालक और आम नागरिक, व्यापारी चोटिल हो रहे हैं। दिन भर भारी वाहनों के निकलने पर जो डस्ट और धूल के बादल से दिनभर छाए रहते हैं, उसकी बजह से दुकानो में रखा सामान खराब हो रहा साथ ही डस्ट की वजह से पूरे समय दुकानों पर बैठने वाले व्यापारियों को व अन्य लोगों को, जो मुख्यमार्ग के आसपास निवास करते हैं, उन्हें भी फेफड़ो से सम्बंधित सिलकोसिस बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। लोगों में श्वास की समस्या बढ़ रही है। इसी तरह मवेशी बाजार की सड़क बरसात में तालाब में परिवर्तित हो जाती है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही है, बरसात के मौसम में किसी भी तरह का आवागमन बंद हो जाता है। पुराना राजमार्ग अब मरम्मत ना करा कर नया और थोड़ा ऊंचा रोड डाला जाए और मवेशी बाजार में पुरानी सड़क नालियों से नीची है, इसलिए बरसात का पानी सड़क पर नाली की तरह बहता है। करीब इंच ऊंचाई का नया सीसी रोड़ डाला जाए, ताकि बरसात का पानी नालियों से होकर निकले। पहले भी कई बार ज्ञापन के माध्यम से विभाग को सड़क की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया गया है, पर कोई निर्माण कार्य अभी तक नही हुआ, जिससे नगरवासी व व्यापारी आक्रोशित है। अक्टूबर माह में ही विभाग निर्माण कार्य सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल समस्त व्यापारियों और नगरवासियों के साथ उग्र आंदोलन करने को विवश होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष अभय चौबे, नरेंद्र जैन, शिवम सोनी, अंशुल जैन, निशांत निगम, रामचरण, आसिफ पठान, राज बाबू जैन, दीपक जैन, राजीव सिंह, सुधीर जैन, नवीन कुमार पंत, भूपेंद्र कुशवाहा, अमित, बबलू साहू, निक्की सिंघई, आनंद ,सोनू ,मोहम्मद सईद रायन, बृजेश कुशवाहा, रविकुमार सोनी, नरेश सोनी, सोनू शुक्ला, विपुल मोदी, राजू पटना, उमेश झा, रंजन झा, प्रीतम अहिरवार, विश्वनाथ सिंह, दीपक सोनी, रवि मिश्रा, रोहित मिश्रा, गजेंद्र सिंह, विशाल मोदी, नीलेश तिवारी, धर्मेंद्र झा आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button