महरौनी कस्बे लंबे समय से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल महरौनी ने मंडी शुल्क कम करने को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौपा, जिस पर प्रदेश सरकार ने 1% की कमी करके कुछ राहत दी थी मात्र 1% की कमी से भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा था और किसान को भी उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा था मंडी का कारोबार प्रभावित हो रहा है। मंडी का कारोबार फिर से अच्छे रूप से चले, कर्मचारियों को रोजगार मिले, किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले।
इस मौके पर प्रदीप चौधरी,अध्यक्ष, राजेश खिमलासा, महामंत्री, व्यापार मंडल महरौनी के साथ मंत्री अनिल कठरया, रानू खजुरिया ,गल्ला व्यापारी मनोज मलैया, कैलाश पलया ,रिंकू,जैन , मन्टू जैन कुम्हेडी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।