मोहन्द्रा में सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड बनाए जाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिले के सबसे बड़े गांवों में शुमार ग्राम पंचायत मोहंद्रा सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड से वंचित है. जनपद पंचायत पबई के पूर्व उपाध्यक्ष पारथलाल चौरसिया के नेतृत्व में आज कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सौंपकर कस्बे में सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड के निर्माण की मांग की गई. आवेदन में इस बात का उल्लेख है कि बस स्टैंड में पढ़ी तलैया के नाम से पहचाना जाने बाला तालाब सूख कर कचरा घर में तब्दील हो चुका है. प्रशासन यहां गांव की भलाई को ध्यान में रखते हुए कोई ऐसा काम करा दें जिससे स्थानीय पंचायत को आमदनी भी हो और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल जाए . पढ़ी तलैया में सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड बना देने से करीब 3 सैकड़ा लोगों को स्थाई व दो सैकडा लोगों को अस्थाई रोजगार मिलने की संभावना है. आवेदन के माध्यम से इस बाबत भी आश्वस्त किया गया कि इस निर्माण कार्य में शासन के ऊपर कोई आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा शासकीय अमला केवल कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने में मदद करें. सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड के निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर पन्ना ने आश्वस्त किया कि जिस दिन ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में 100% वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण हो जाएगा उसके बाद सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड के निर्माण पर बहुत गंभीरता से विचार किया जाएगा.