गंज बासौदा: कोरोना काल में जनता की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
कोरोना संक्रमण काल में जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम एसडीएम राजेश मेहता को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण आम आदमी मूलभूत समस्याओं से परेशान है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विकास शर्मा ने बताया कि खरीफ की फसल की वोवनी से पूर्व किसानो पर डीएपी और यूरिया की मूल्य वृद्धि कर उन पर बोझ बढ़ाया जा रहा है। मूल्यवृद्धि वापस ली जाएं कृषि उपकरणों पर जीएसटी माफ की जाए मेडिकल उपकरणों पर और दवाइयों पर जीएसटी माफ की जाए किसानों मध्यमवर्गीय और आम नागरिकों का विगत 1 वर्षों का बिजली का बिल माफ किया जावे एवं नगरीय निकायों का समस्त कर माफ किया जाए एवं बैंकों की किस्त माफ की जाए और वैक्सीनेशन के सेंटर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बढ़ाई जाएं।ज्ञापन में मांग की है कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन की होगी।
✍️धर्मेन्द्र प्रजापति