जालौन: समाजवादी पेंशन बहाली को लेकर गुलाबी गिरोह ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
यूपी में पूर्व की सपा सरकार में जारी समाजवादी पेंशन योजना को वर्तमान सरकार द्वारा समाप्त किए जाने से आक्रोशित गुलाबी गिरोह की सैकडों महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम कोंच अंकुर कौशिक को सौंपते हुए पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अंकुर कौशिक को देते हुए गुलाबी गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि वर्तमान सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना को खत्म कर दूसरी पेंशन योजना लागू करने की बात कही थी लेकिन साढ़े चार बर्ष बीत जाने के बाद भी नई पेंशन योजना लागू नहीं की जा सकी है जिससे सूबे की लाखों गरीब महिलाओं को आर्थिक लाभ नहीं मिल पा रहा है। महिलाओं ने समाजवादी पेंशन योजना अबिलंब बहाल करने सहित बैंक शाखाओं में दलालों का प्रवेश वर्जित करने, महिलाओं को लोन की सुविधा प्राथमिकता से देने, पालिका में तीन बर्ष से रखे आवास योजना के फार्मों का सत्यापन कर खातों में धनराशि निर्गत किए जाने, महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत संबंधित महिलाओं को मुख्यमंत्री स्तर पर सम्मानित किए जाने, आधार कार्ड संशोधन प्रक्रिया सरल किए जाने आदि की मांग की। इस मौके पर सुषमा, प्रवेश, ऊषा, रामबेटी, चंदादेवी, दयावती आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।