कोरोना के बढते प्रभाव के बीच ज़िला कोरोना ज़ाच केंद्र बंद पाया गया
सूचना अनुसार पता चला है कि कि कोरोना महामारी के बीच जिन स्टाफ की भर्ती की गयी थी उनमे से कुछ स्टाफ को निकाल दिया गया।जिससे सभी स्टाफ असंतुष्ट हो गया है और उस स्टाफ का बहिष्कार क्यों किया जा रहा है जो अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों का टेस्ट कर रहे थे। जिस स्टाफ को बाहर निकाल दिया गया है उन सभी ने जिलाधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारियो को ज्ञापन दिया ।स्टाफ कि पुन: वापसी न होने पर सभी कोविड स्टाफ कि लोग आन्दोलन व धरना प्रदर्शन करेंगे। पूरे जिले की कोरोना जांच प्रभावित रही ।कोरोना स्टाफ का कहना है कि हमने अपने जान की परवाह किए बिना सभी लोगों के पास जाकर उनकी जांच की और आखिर में हम सभी को हटाया जा रहा है ।