मोहन्द्रा- अंचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दानदाई मैया के स्थान में आज दोपहर पवई विधानसभा को जिला बनाए जाने एक बैठक का आयोजन हुआ! जिसमें मोहंद्रा व पवई सहित आसपास से आये लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने अपने विचार रखे । उपस्थित वक्ताओं ने इस दौरान पवई को जिला क्यों बनाया जाना चाहिए इसको लेकर अपने तर्क भी दिए। साथ ही इस मुहिम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का आह्वान भी किया गया । बैठक में प्रमुख रूप से पुष्पेंद्र लटोरिया, भारतीय जनता पार्टी मोहन्द्रा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अखिलेश चौबे, सीताराम पटेल , अज्जू श्रीवास्तव, प्रहलाद बहरे, पुष्पेंद्र सिंह, माधव सिंह रम्मू यादव सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे । अगली बैठक आगामी 25 अप्रैल को मोहन्द्रा के मानस भवन में कराए जाने का निर्णय भी उपस्थित जनों द्वारा लिया गया।