ललितपुर। नये वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को वर्णी कॉलेज चौराहा स्थित पशु चिकित्सालय में पहुंच कर पत्रकारों ने वहां संरक्षित गौवंश को गुड़ खिलाया। इस दौरान पत्रकारों ने गाय की सुरक्षा और आहार को लेकर शासन-प्रशासन की योजनाओं को सराहनीय बताया। मौके पर मौजूद प्रेस क्लब (रजि.) के अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि बीता वर्ष 2020 पूरी दुनिया के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित हुआ। बीते वर्ष में वैश्विक महामारी कोविड-19 के चले दौर ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। इस जानलेवा संक्रमण ने कई परिवारों से उनकी खुशियां छीन ली। इस बीमारी से लोगों को बचाव के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार काफी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने जनपदवासियों से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार हाथों को धोते रहें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान पूर्व महामंत्री विजय जैन कल्लू ने लोगों से आह्वान किया कि नये वर्ष में नई उम्मीदों के साथ जीवन यापन करें। सभी लोग संक्रमण से बचाव के लिए विशेष कर बच्चों व बुजुर्गों को अनायास ही कहीं न जाने दें और सुरक्षा के लिहाज से सेनेटाइजर का प्रयोग करें, अधिक से अधिक हाथ धोते रहें और मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। इस मौके पर अवनीश त्रिपाठी, अनूप मोदी, अमित सोनी, राहुल शुक्ला, बृजेश पंथ, अमित लखेरा, आरिफ खान आदि मौजूद रहे।