एक मास्क अनेक जिंदगी कार्यक्रम के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में बांटे मास्क, मास्क बैंक की स्थापना
घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहनें और दो गज की दूरी बनाकर चलें : सीएमओ
चंदेरी: ऐतिहासिक एवं पुरातत्व नगरी चंदेरी में बुधवार को नगर पालिका परिषद चंदेरी के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु एवं शासन द्वारा चलाया जा रहा अभियान एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तारतम में बुधवार को नगर पालिका के द्वारा प्रमुख चौराहों पर लोगों के हाथ सैनिटाइज कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुवर विश्वनाथ प्रताप सिंह के द्वारा निशुल्क मास्क का वितरण कर लोगो से अपील की गई की घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करते हुए दो गज की दूरी बनाकर सोशल डस्टेस का पालन अवश्य करे। जिससे स्वयं एवं अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। जन जागरूकता अभियान के तहत आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुवर विश्वनाथ प्रताप सिंह के द्वारा नगर पालिका कार्यालय एवं दिल्ली दरवाजा चौराहा पर कार्यक्रम कर लोगों को मास्क वाटे एवं नगर में दो जगह मास्क बैंक स्थापित भी किय गए जिनमें नगर में प्रमुख चौराहा दिल्ली दरवाजा एवं नगर पालिका कार्यकाल निर्धारित किया गया है। जिससे जरूरतमंद लोग को निशुल्क मास्क ले सकते हैं एवं जो लोग स्वेछा से मास्क बैंक में अपनी ओर से मास्क देना चाहते हैं वह भी वहां पर अपने मास्क जमा कर सकते हैं। नगर पालिका सीएमओ के द्वारा बताया गया कि नगर में मास्क बैंक स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य है की शासन द्वारा चलाया जा रहा अभियान एक मास्क अनेक जिंदगी की सफल बनाया जा सके जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लग सके। बुधवार को मास्क वितरण में नगर पालिका सीएमओ कुवर विश्वनाथ प्रताप सिंह , नगर पालिका उपयंत्री जयदीप शाक्यवार अमित कुमार जैन सुजान सिंह देवी लाल कोली आदि कर्मचारी सहित नगर के समाजसेवी हिमांशु पुरोहित( दादा ) उपस्थित रहे।