खबर

चित्रकूट: दृष्टि संस्था ने दो दिव्यांग जोड़ों का कराया विवाह

कोविड गाइडलाइन का रखा गया खयाल*

चित्रकूट : नेत्रहीन दिव्यांग बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को कार्यरत संस्था दृष्टि के तत्वावधान में 16वां अखिल भारतीय दिव्यांग जन विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें दो नेत्रहीन जोड़ो का विवाह धूमधाम से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों में संस्था ने कई जोड़ो के विवाह सम्पन्न कराए है, परंतु दो वर्ष से कोरोना महामारी के चलते इस दिशा में विशेष प्रयास नही हो पाया। फिर भी तीन जोड़ो के विवाह तय हुए थे। जिसमें एक जोड़े का विवाह विगत छह जुलाई को उनके गृह नगर से सम्पन्न हुआ और दो जोड़ो ने अपने विवाह सम्मेलन से सम्पन्न कराए। पैलानी के बैंककर्मी सुरेश गुप्ता का विवाह लखनऊ की राधा गुप्ता के साथ एवं पुनाहुर बाँदा के लालबाबू का विवाह तरांव शिवरामपुर की विनीता देवी के साथ सम्पन्न हुआ। विवाह सम्मेलन में उप जिलाधिकारी पूजा यादव ने नवदम्पतियों के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम को अनूठा बताया। विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि ऐसे आयोजनो से समाज में दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाया जा सकत है। संस्था का प्रयास सराहनीय है। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, फील्ड ऑफिसर भारतीय स्टेट बैंक, समाजसेवी पंकज अग्रवाल ने भी नव युगलों को उपहार एवं आशीर्वाद प्रदान किया। गयात्री शक्तिपीठ के आचार्य बृजेश त्रिपाठी ने टीम के साथ वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराए। विवाह सम्मेलन में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन किया गया। इस अवसर पर सचिव बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष पीडी गुप्ता, सदस्य अरुण गुप्ता, विजयचंद्र गुप्त, सुधीर अग्रवाल, लल्लूराम शुक्ल, प्रधानाचार्या वर्षा गुप्ता, पंकज दुबे, बसंत लाल, अंजुसा जायसवाल, हुमा, रमा शुक्ला, ममता, कुसुम, उर्मिला, गंगा देवी, मिथलेश आदि मौजूद रहे।

✍️पुष्पराज कश्यप

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button