बुंदेलखंड में पहली बार होगा इतनी बड़े मैराथन का आयोजन …
कई युवाओं को मिलेगा अपना कौशल दिखाने का मौका ……
मैराथन में जीते प्रतिभागी को मिल सकता है राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मौका
बुंदेलखंड मैराथन की चर्चा हेतु भारत सरकार के ग्रह मंत्री अमित शाह जी के राजनैतिक कार्यकारी सचिव एवं पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्रा जी काव्या रेसिडेंसी मऊरानीपुर पधारे। बुंदेलखंड में पहली बार होने जा रही मैराथन दौड़ पर इंजी भारती आर्य जी ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों, विधायक श्री बिहारी लाल आर्य एवं युवाओं को संबोधित कर मैराथन की विस्तृत जानकारी दी। जिसमें बुंदेलखंड सहित देश भर की युवा तरुणाई, वरीष्ठजन भाग ले रहे है।
सर्वप्रथम 30 किलोमीटर की दौड़ छतरपुर के स्टेडियम से शुरू होकर धौर्रा नौगांव महोबा पं गणेश प्रसाद मिश्र खेल परिसर तक की जायेगी। जिसमे प्रथम पुरस्कार 51 हज़ार, द्वितीय पुरुस्कार 31 हज़ार एवं तृतीय 31 हज़ार का होगा एवं अन्य सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायगे
दूसरी दौड़ 10 किलोमीटर की होगी जो मऊसहानिया से शुरू होकर धौरा तक जाएगी। जिसमे प्रथम पुरुस्कार 21 हज़ार, द्वितीय पुरुस्कार 11 हज़ार, तृतीय 51 सौ रूपये का होगा। तीसरी मैराथन 46 वर्ष से ऊपर के लोगो के लिए होगी जो केवल 7 किलोमीटर की होगी जिसमे 11 हज़ार का प्रथम, द्वितीय 51 सौ का, तृतीय पुरुस्कार 21 सौ रुपये का होगा एवं अन्य सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
इस मौके पर मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य, जयशंकर देवलिया, इंजी भारती आर्य, मनीष खेवारिया, राकेश सेठिया, दीपक तिवारी, मोनू प्रधान, देवेंद्र मिश्रा, मृदुल, रोहित आदि अनेक युवा मौजूद रहे।