ललितपुर: फास्टैग बनवा लो, नई तो वसूला जाएगा दुगुना किराया
असुविधाओं से बचायेगा गाडिय़ों का फास्ट टेग
प्रोजेक्ट मैनेजर ने वाहन चालकों को किया जागरूक
ललितपुर। एनएचएआई झांसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव पाठक के आदेशानुसार एवं ललितपुर झांसी विघाखेत टोल के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल शर्मा के निर्देशन में झांसी टोल प्लाजा एवं ललितपुर विघाखेत टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को फास्टैग के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। एनएचआईए के आदेशानुसार सभी चार पहिया वाहनों को एवं सभी तरह के ट्रकों को शत प्रतिशत फास्टैग लगाना जरूरी होगा। झांसी एवं ललितपुर बिना फास्टैग कोई भी वाहन टोल से नही गुजर सकेगा। यदि कोई वाहन विना फास्टैग आता है तो उससे दोगुना टोल टैक्स बसूला जाएगा। पिछले दिनों इस नई व्यवस्था के लिए दिन में रिहर्सल किया गया। ललितपुर के टोल प्लाजा पर पर फास्टैग बिक्री की कवायद भी जोरो पर है। ललितपुर के टोल प्लाजा पर माइक से अलाउंस मेंट कर राहगीरों को फास्टैग के लिए कई दिनों से जागरूक किया जा रहा है। प्रोजेक्ट मेनेजर अनिल शर्मा ने बताया की सभी वाहन चालक फास्ट ट्रैक अनिवार्य रुप से बनवालें जिससे टोल पर असुविधा का सामना न करना पडे। हालांकि खबरों के अनसार फास्ट टेग बनवाने की अनिवार्यता को एक जनवरी से बढ़ाकर पन्द्रह फरवरी तक कर दिया गया है।