खबर

महोबा: पत्नी से अवैध संबंधों के शक में पति ने अधेड़ व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या

महोबा में श्रीनगर थाना क्षेत्र के भडरा गांव में पड़ोसी से पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी । शनिवार सुबह-सुबह हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात से गांव में सन्नाटा पसर गया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने शव का पंचनामा घर पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। तो वहीं हत्यारोपी पति ने आला कत्ल सहित थाने पहुंच पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है ।

श्रीनगर थाना क्षेत्र के भडरा गांव में रहने वाले हत्यारोपी पति किशोरी अहिरवार को शक था कि उसकी पत्नी राजकुमारी को पड़ोस में रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति लक्ष्मण अहिरवार ने तंत्र-मंत्र के माध्यम से वशीकरण कर अपने बस में कर लिया है यही वजह है की पति किशोरी इस मामले को लेकर मानसिक रूप से बेहद परेशान रहता था। आज सुबह जब लक्ष्मण अहिरवार शौच क्रिया के बाद घर के दरवाजे में बैठा था तभी महिला के पति किशोरी ने उस पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हत्याकांड की इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। वहीं हत्यारोपी ने आलाकत्ल के साथ श्रीनगर थाने में पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

✍️भरत त्रिपाठी
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button