झाँसी: अस्पताल के लॉकअप में बंद हो गया दवा लेने आया युवक
झांसी के जिला अस्पताल में एक युवक दवाई लेने पहुंचा। पेट में उसके अधिक दर्द होने के कारण वह दवा वितरण वाले बरामदे में लगी बेंच पर लेट गया और उसकी आंख लग गई। जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि वह अकेला है और दवा वितरण केंद्र के गेट पर ताला लटका हुआ है। यह देख उसके होश उड़ गए। कई घंटों तक वह चिल्लाता रहा, पर किसी भी कर्मचारी का इस ओर ध्यान नही गया। किसी प्रकार उसकी आवाज कुछ लोगो तक पहुंची और कर्मचारियों को सूचित किया गया। जिला अस्पताल के कर्मचारी हरकत में आए और मीडिया के पहुंचते ही केंद्र का ताला खोलकर युवक को बाहर निकाला गया। युवक आकाश ने बताया कि उसका पेट में दर्द हो रहा था, और वह दवाई लेने आया था। अधिक पेट में दर्द होने के कारण वह बेंच पर लेट गया और उसकी आंख लग गई। और जब उठकर देखा तो गेट का ताला डाला हुआ था। उसके बार-बार बोलने के बावजूद भी कोई भी कर्मचारी ताला खोलने के लिए तैयार नहीं था।