खबरबुंदेली

मोहन्द्रा: गस्त खाकर गिरा युवक, अस्पताल पहुंचते ही मौत

मोहंद्रा- कल सुबह बड़ी माता मंदिर से पूजा कर वापस लौट रहा एक 40 वर्षीय युवक पान मंडी में मधुसूदन स्कूल के पास गस्त खाकर गिर गया। मोहल्ले वालों की सूचना के बाद परिजन युवक को अस्पताल ले जाते हैं तब तक उसकी मौत हो जाती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बे के बस स्टैंड निवासी विजय पिता सीताराम नामदेव उम्र 40 साल की अचानक हुई मौत से लोग बाग हतप्रभ हैं। गांव देहातों में लगातार पैर पसार रही कोरोना महामारी के बीच अंचल में लगातार हो रही असमय मौत की सूचनाओं से लोग दहशतजदा तो हैं। बावजूद इसके महामारी की रोकथाम के लिए सरकारी दिशानिर्देशों को नजरअंदाज भी करते दिखाई दे रहे हैं।

सरकारी में डॉक्टर नहीं तो निजी चिकित्सकों के यहां उमड़ रही भयंकर भीड़
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहंद्रा सालों से चिकित्सक विहीन है। अंचल की स्वास्थ्य सेवाओं की हालत किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में सर्दी खांसी बुखार सहित तमाम रोगों के मरीज निजी चिकित्सकों की शरण में है। सुबह से लेकर रात तक निजी चिकित्सकों के घर के बाहर मरीजों की भयंकर भीड़ देखी जा रही है। पिछले साल कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मोहन्द्रा में एक आयुष चिकित्सक की तैनाती हो भी गई थी, पर कोरोना मरीजों की संख्या घटने के साथ उक्त आयुष चिकित्सक को फीवर क्लिनिक पवई में अटैच कर दिया गया। बहरहाल बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को पुनः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहन्द्रा में एक आयुष चिकित्सक की तैनातगी करना चाहिए, ताकि सर्दी खासी या कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की कम से कम सूचनाएं तो मिल ही सकें। इन निजी चिकित्सकों की मानें तो इस समय सर्दी खांसी बुखार के मरीजों की भरमार है।

स्वास्थ्य सेवाएं नहीं तो कम से कम मास्क व सेनीटाइजर ही उचित दामों पर उपलब्ध करा दो

कोरोना महामारी से रोकथाम के लिए सरकारी अमला विभिन्न न्यूज एजेंसियों के माध्यम से जनता को जागरूक कर मास्क लगाने, 2 गज की दूरी बनाए रखने और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करने का प्रचार कर रहा है, पर जमीनी हकीकत ये है कि कस्बे के अंदर दुकानदारों द्वारा मास्क व सैनिटाइजर के मनमाफिक दाम वसूले जा रहे हैं। स्वास्थ सेवाओं से वंचित अंचल की जनता प्रशासनिक अधिकारियों से सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क या उचित दाम में मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की उम्मीद तो कर ही सकती है।

चौकी प्रभारी की हिदायत कोरोना कर्फ्यू के दौरान जनता सहयोग करें
चौकी प्रभारी मोहंदरा प्रियंका पटेल जनता कर्फ्यू का पालन कराने के लिए हमराही बल के साथ कस्बे के अंदर गश्त लगाती है। चौकी प्रभारी लोगों को घरों से अनावश्यक बाहर ना निकलने और दुकानदारों को लालच में ना पड़ने की सलाह भी लगातार दे रही है। बकौल चौकी प्रभारी पुलिस को देख कर छुप जाने वाले और चोर दरवाजे से दुकानदारी करने वाले लोग इतना जान ले वे पुलिस को नहीं अपने परिवार को धोखा दे रहे हैं।

✍️आकाश बहरे
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button