मड़ावरा(ललितपुर): नशे की हालत में सरफ़िरे युवक ने फूंक दी मोटरसाइकिल, देखें वायरल वीडियो
मडावरा कस्बा में एक सरफिरे युवक द्वारा थाने से महज चंद कदम दूर एक कपड़े के दुकानदार की मोटरसाइकिल में आग लगा दी। आग लगने से आसपास के दुकानदार व ग्राहक विस्फोट के डर से दूर भाग खड़े हुए। आग इतनी भयानक थी कि जलती मोटरसाइकिल के पास जाना खतरे से खाली नहीं था । बताते चलें कि एक युवक जो कि शराब के नशे की हालत में था। दुकानदार रानू जैन पारोल ने थाना मड़ावरा दी तहरीर में बताया कि उक्त युवक ने पहले गाली गलौच और मारपीट की। पीड़ित ने मड़ावरा थाने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गया, तो गुस्साए शराबी युवक ने दुकान के सामने रखी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर UP 94 R 3145 की पेट्रोल टँकी की नली खोलकर आग लगा दी। जिससे गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पीड़ित दुकानदार ने पूरी घटना के बारे में बताया कि पहले उसके साथ मारपीट की और जब दुकानदार थाने रिपोर्ट करने गया तो सिरफिरे युवक ने मोटरसाइकिल में आग लगा दी। जब पीड़ित दुकानदार रिपोर्ट दर्ज कराने गया तब से लगभग 2 घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नही पहुच सकी, अब देखना यह है कि सिरफिरे युवक के प्रति पुलिस क्या करवाही करती है। फिलहाल अभी युवक पुलिस की पकड़ से दूर है।