महोबा : भू- माफिया के हौसले बुलंद सरकारी चकरोड पर दबंगता के चलते किया अवैध कब्जा, राजस्व विभाग बेखबर
महोबकंठ ( पनबाड़ी महोबा ) । जहा एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध रूप से कब्जा धारको के खिलाफ कार्रवाई कराते हुए भू- माफिया से जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रयासरत है वही सरकारी मशीनरी सरकार की छवि खराब करने मे लगी है दरअसल पनबाड़ी ब्लॉक के बगरौनी गांव निवासी लाले पुत्र भगा, सतीश पुत्र राम किशन अवैध रूप से कब्जा कर रास्ता बंद किए हुए है । बताते चले कि मध्य प्रदेश की सीमा से लगे घाटा संख्या 66 एवं 67 चकरोड की पडी सरकारी जमीन सभी किसानों व निवासियों के आने जाने के लिए थी लेकिन बगरौनी गांव निवासी लाले पुत्र भगा और सतीश पुत्र राम किशन जैसे दबंग भू माफिया लोग सरकारी बेशकीमती जमीन पर कब्जा जमा रौब झाड़ रहे है। भू- माफिया किस प्रकार करता है चकरोड की जमीन पर कब्जा भू- माफिया बगरौनी गांव निवासी लाले पुत्र भगा सरकारी जमीन मे मिट्टी डालकर उसे ढक देता है फिर समाज के लोगों से मंदिर बनाने हेतु जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते है । जिस कारण आने जाने वाले के लिए रास्ता नहीं बची है जिसके कारणवस स्थानीय लोगों को समस्या पैदा होती है अन्य वाहनों के अलावा एंबुलेंस घरों तक नहीं आ पाती है । इस काले कारनामे की पोल उस समय खुलती नज़र आई जब सचिन मिश्रा, अवधेश मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र अहिरवार, गफूर मोहम्मद, पंचम साहू,सहित कई स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ एवं जिलाधिकारी महोबा को 27 जुलाई 2021 को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दबंग भू माफियाओं द्वारा सरकारी रास्ते चक रोड की जमीन अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया है राजस्व विभाग से अवैध कब्जे पर कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त कराने के लिए न्याय की गुहार लगायी । लेकिन कहते है ना बाप बडा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया । रूपयो की चमक के आगे राजस्व विभाग की टीम मे से लेखपाल हुकुम सिंह यादव ने भी आईजीआरएस पोर्टल पर पुष्टि की कि अवैध कब्जा किया गया है लेकिन कार्रवाही अभी तक नहीं हुयी एक आख्या दिखाकर कार्य की इतिश्री कर ली. लेखपाल का कहना है कि कब्जा करने वालों को सूचित कर दिया गया है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी । लेकिन सवाल यह उठता है कि अखिरकार 5 महीने बीत गए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई अब देखना यह होगा कि क्या राजस्व विभाग ऐसे भू- माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करता है या नही।
भरत त्रिपाठी महोबा