महोबा : विद्युत विभाग मस्त आम जनता त्रस्त
महोबा। विद्युत विभाग की टेढ़ी नजर कुलपहाड़ से हटने का नाम नहीं ले रही।लगातार तीसरे दिन रात में गुल हुई लाइट सुबह 10:00 बजे बहाल हुई इससे ना सिर्फ किसान परेशान हैं बल्कि आम उपभोक्ता भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी गोलमोल जवाब देकर बच रहे हैं बिजली विभाग की यह लापरवाही योगी सरकार के लिए चुनाव में भारी पडऩे वाली है। बीते 3 दिनों से लगातार कभी 24 घंटे कभी 18 घंटे कभी 8 घंटे बिजली गायब हो रही है।रोस्टिंग के अलावा अलग से बिजली कटौती की जा रही है रवी फसल के पलेवा की सिंचाई के लिए किसान खेतों पर पड़ा हुआ है ऐसे में लगातार तीन दिन से बिजली कटौती हो जाने से किसान परेशान हैं उनका कहना है कि बिजली विभाग से पूछे तो वह कहते हैं कि तार टूट गया ऐसा कौन सा तार टूट जाता है जो 12 और 24 घंटे में सुधर नहीं पाता है।बिजली कटौती को लेकर कुलपहाड़ क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के प्रति लोगों में गुस्सा पनपने लगा है उनका कहना है कि नेता इस वक्त किसानों की सुध नहीं ले रहे हैं और चुनाव में उसका जवाब दिया जाएगा वहीं बिजली विभाग का कहना है कि कुलपहाड़ और महोबा के बीच जर्जर लाइन है उसमें ब्रेकडाउन होने से बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है।
भरत त्रिपाठी, महोबा