हल्दी की हुई रस्म सजा मंड़प गाएं मंगल गीत
भितरवार। नगर में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित शिव पार्वती विवाह महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है।शिव विवाह महोत्सव के तहत विवाह की मंगल रस्मों को किया जा रहा है मंगलवार को काली माता मंदिर पर हल्दी, मंड़प,मठयाना, तेल की रस्मों को मंगल गीतों के साथ पूरा किया गया । श्री गोवर्धन सेवा समिति और नगर वासियों के सहयोग से नगर में पहली बार शिव जी-पार्वती जी का विवाह महोत्सव आयोजित किया गया है जिसके लिए मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। पार्थिव गणेश स्थापना हुई,और सभी देवताओं को शिव विवाह के लिए निमंत्रण दिया गया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पांच दिवसीय शिव विवाह महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें गणेश पूजन, माता पूजन, मंडप, तिलक रस्म, हल्दी, बारात सहित भस्म आरती का आयोजन किया जाएगा। पूरे मंदिर को सजाया भी जा रहा है। सोमवार शाम और मंगलवार सुबह माता पूजन भगवान भोलेनाथ का हल्दी युक्त दूध से अभिषेक किया गया। दोपहर में हल्दी व मेहंदी रस्म में भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती को हल्दी लगाई गई।शाम को मंडप सजाया गया शाम को मंड़प उत्सव मनाया गया जिसमें भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रृद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।