कस्बा गरौठा में महाशिवरात्रि पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में बड़े धूमधाम के साथ भगवान शिव जी कीबारात निकाली गई । पूरे कस्बा को दुल्हन की तरह सजाया गया शिवरात्रि पर्व पर लोगों के अंदर बहुत उत्साह था।बारात का शुभारंभ रामराजा मंदिर से शुरू हुआ। बारात की शोभा देखते ही बन रही थी। बारात के आगे घोड़ा नाच रहे थे। तथा डीजे पर बज रहे शिव मां गौरी के भजनों पर भक्त बड़े भाव विभोर होकरनाच रहे थे। हर हर महादेव के नारों से चारों दिशाएं गुंजायमान थी। बारात में शिव जी ,मां पार्वती, नंदी ,एवं श्री कृष्ण राधा की भव्य झांकियां सजाई गई थी। नगरभ्रमण के दौरान भगवान भोलेनाथ मां पार्वती, एवं श्री कृष्ण राधा का द्वार द्वार पर लोगों ने तिलक लगाकर आरती की बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। पूरे नगर भ्रमण के बाद बारात लखेरी नदी उस पार शिवालय मंदिर पहुंची जहां परभगवान भोले नाथ के विवाह की सारी रस्में निभाई गई । बारात जुलूस भ्रमण के दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।