खबरबुंदेली

भोपाल : गृह विभाग ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन्स

कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की गई है , इसमें निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए है
1 ) आमजन को कोरोना के संकट के प्रति संवेदनशील बनाने के क्रम में आगामी एक सप्ताह प्रतिदिन सुबह 11 बजे तथा साये 7 बजे शहरी क्षेत्रों के सभी सायरन 2 मिनट तक बजाए जायेंगे

2) ऐसे जिले जहाँ पर कोरोना का साप्ताहिक केस ज्यादा बढ़ रहे है, वहां सभी त्योहारों के कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगो की संख्या को सीमित रखा जायेगा, सभी सामाजिक कार्यक्रमों तथा विवाह, अंतिम संस्कार आदि में भाग लेने वालों की संख्या सीमित करने की जाएगी।

3 ) अशोकनगर के करीला माता मेला को कोरोना संक्रमित फैलने से इस वर्ष आयोजित नहीं किया जायेगा
महाराष्ट्र राज्य के सीमा पर वस्तुओं तथा सेवाओं के परिवहन को छोड़कर यात्रियों के आवागमन का नियमन आवश्यक रूप से किया जावे। महाराष्ट्र राज्य आने और जाने वाली बसों का परिवहन बंद करने के आदेशों का प्रभावी पालन कराया जावे।

4 ) औद्दोगिक विकास निगम द्वारा जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत तैयार किये गए फेस मास्क का वितरण उन नागरिकों को निशुल्क किया जावे जिन पर मास्क न लगाने के कारण जुर्माना लगाया गया है।

5 ) कोविड 19 महामारी रोकथाम हेतु रोको-टोको कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों,अधिकारी, कर्मचारियों,धार्मिक गुरुओं, मीडिया ,NCC, स्वयंसेवी संगठनों, स्व-सहायता समूहों को जोड़ा जाये।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button