कोलार रोड स्थित सेमरी जोड़ से कजलिखेड़ा गांव तक मुख्य मार्ग पर अंधेरा पसरा रहता था । इस रोड से प्रतिदिन निकलने वाले एक दर्जन से अधिक गांव एवं 2 दर्जन से अधिक कॉलोनी वासियो विशेषकर महिलाओं को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ता था।
इन सभी परेशानियों को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने नागरिको की मांग पर इस क्षेत्र को रोशन करने के लिए प्रयास किये चूंकि इस मार्ग का आधा से ज्यादा भाग नगर निगम सीमा से बाहर है फिर भी विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से इस पूरे मार्ग सड़क के दोनों ओर लगभग 170 लाइट लगवायी गयी । जिसका शुभारम्भ गुरुवार को विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा सेमरी जोड़ पर बटन दबाकर किया गया । इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोलार को सुंदर और सुविधा युक्त कोलार बनाने की दिशा में हम बहुत तेजी आगे बढ़ रहे है
कोलार में शासकीय कॉलेज हो, एसडीएम कार्यालय हो या विद्युत का संभागीय कार्यालय हो इस तरह की अन्य सुविधाओं को कोलार से जोड़ने के प्रयास लगातार जारी है । शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द कोलार को एक अतिरिक्त थाना हम देने जा रहे है । सड़को का जाल निरन्तर बिछाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कोलार में यातायात सुविधा के लिए नेता जी सुभाष चंद्र बोस रिंग रोड बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस वाजपेयी, मंडल अध्यक्ष मनोहर मीना, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाटीदार, गुड्डू भदौरिया, भूपेंद्र माली, पवन बोराना सहित अन्य उपस्थित रहे