टीकमगढ़: प्रेमी युगल की कुएं में तैरती मिली लाश, फैली सनसनी
टीकमगढ़ जिले के ललऊआ खेरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब कुएं में प्रेमी युगल युवक व युवती की लाश तैरते दिखाई दी। इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस के अधिकारी व पुलिस के कई थानों की टीमें घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार जिले के खरगापुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम ललऊआ खेरा में खेत में बने एक कुएं में एक लड़का व एक नाबालिग लड़की की लाश तैरती मिली। मृतक लड़के का नाम अशोक कुशवाहा बताया गया, तो वहीं मृतिका का नाम सुहद्रा कुशवाहा बताया गया। गांव के लोगों के बताए अनुसार यह दोनों 17 तारीख से लापता थे और लड़की के परिजनों ने 21 तारीख को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इनकी लाश मिलने से पूरे गांव ने सनसनी का माहौल है। वहीं इन संदिग्ध मौतों के पीछे छिपे कारणों का पुलिस पता लगाने में लग गई है। जतारा एसडीओपी योगेन्द्र भदौरिया, खरगापुर थाना प्रभारी नितेश जैन, कुड़ीला थाना प्रभारी नीतू धाकड़ सहित भारी पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद रहे।
✍️रिपोर्ट- दित्यपाल राजपूत