झांसी में लव ज़ेहाद, फर्जी शादी कराकर धर्मान्तरण का आरोप
झांसी में भी अब लव ज़ेहादी सक्रीय हो गए हैं और हिंदू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फसाकर उनसे शादी का झांसी और फिर उनका धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा है। ऐसा कहना है हिंदू संगठन के नेताओं का। दरअसल झांसी में हिंदू जागण मंच के पदाधिकारी आज एक धर्मानतरण के मामले को लेक एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे।
मामला झांसी के नबावाद थाना क्षेत्र के सैंयर गेट बाहर से सामने आया है जहां रहने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसे एक मुस्लिम सद्दाम पुत्र मोहम्मद अजीज निवासी बाहर सैंयर गेट ने अपने झांसे में लेकर फर्जी शादी के दस्तावेज तैयार करवा लिए और अब उस पर जबरन शादी का आरोप लगाकर अपने साथ चलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। लड़की के मुतबिक आरोपी सद्दाम ने उसकी नौकी लगवाने के नाम पर कुछ दस्तावेज लिए थे साथ ही उसके सिग्नेचर भी करा लिए थे, लेकिन नौकरी के नाम पर लिए दस्तावेजों के सहारे फर्जी तरीके से उसका निकाहनामा बनवा लिया गया। युवती का आरोप है कि अब दबंग मुस्लिम युवक तमंचे की नोक पर उसे जबरन अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ा है। और लगातार परिवार के लोगों पर धमकी देकर उसका धर्मान्तरण कराने की बात कही जा रही है।
इस मामले में युवती के साथ पहुंचे हिंद संगठन के अंचल अजररिया ने बताया कि युवती को लगाता धमकी दी जा रही थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद उन्हे एसएसपी के पास आना पड़ा और शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है।