रिपोर्ट- राजीव दीक्षित, मउरानीपुर
मउरानीपुर। देश मे लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है जिसको लेकर सरकार ने सप्ताह के 2 दिन शानिवार,रविवार को कोरोना कर्फ्यू का एलान किया है। जिसको लेकर आज शानिवार को मउरानीपुर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों ने अपने घरों में रहकर कोरोना कर्फ्यू का पालन किया और मार्किट पूरी तरह बंद रहे केवल एक्का दुक्का लोग ही शहर में जरूरी कार्यो के लिए निकले । आमजनमानस अब इस महामारी से बचने के लिए खुद ही घर से बिना काम के नही निकल रहे है।इसके अलावा शनिवार को सुबह से पूरे नगर व सरकारी दफ्तरों को सेनेटाइजर किया गया जिसमे नगर को सेनेटाइजर करते समय पालिका अध्यक्ष साथ मे मौजूद रहे एवं कोतवाली प्रभारी पूरे दिन नगर में भृमण करते दिखाई दिए। सुबह सब्जी फल दूध व मेडिकल की दुकानों के अलावा कोई दुकान खुली नजर नही आई।पूरे नगर में सन्नाटा छाया रहा इक्का दुक्का लोग ही किसी काम से सड़क पर दिखाई दिए। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने आमजनमानस को कोरोना महामारी को लेकर बेवजह घर से न निकलने की अपील की और मास्क,सेनेटाइजर और 2 गज की दूरी बनाकर रहने की बात कही ।