कोरोना काल में लॉकडाउन लगा हुआ था और इसी के चलते पहले कुछ दिनों तक सभी आबकारी देशी, अंग्रेजी एवं मॉडल शॉप बंद कर दी थी जिससे शासन की अर्थव्यवस्था में काफी गिराब आ गया फिर कुछ दुकानों के साथ वापस आबकारी देशी, अंग्रेजी एवं मॉडल शॉप को खोलने का आदेश दिया गया था।
परंतु दुकानें तो खुल गई थी पर माल पर्याप्त रूप से नहीं मिल पा रहा था,
ठेकेदारों को पर्याप्त रूप से माल नहीं मिल पा रहा था किसी ठेकेदार को 30-40 और उससे भी कम माल मिल रहा था और कई ठेकेदारों ने तो दुकान भी बंद कर दी थी क्योंकि माल ही नहीं मिल पा रहा था किसी – किसी ठेकेदारों को परंतु अब पूर्ण रूप से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अब पर्याप्त रूप से हर ठेकेदार को माल मिल रहा है ना ही अब माल देने में समस्या आ रही है और ना ही माल लेने में।