आयुर्वेदिक काढ़े का लायंस क्लब ने किया वितरण
डा.जे.एस.बख्शी ने किया भव्यता के साथ शुभारंभ
ललितपुर। समाजसेवी संख्या लायंस क्लब ललितपुर ग्रेटर के सभी सदस्यों के सहयोग से घंटाघर पीएनबी मार्केट शाखा के सामने स्थित धर्मार्थ औषधालय पर औषधि काढ़े का वितरण हुआ। औषधि केंद्र पर शुभारंभ से 6 माह तक के लिए कोरोना महामारी के इस संकट काल समय में शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु जड़ी बूटियों से निर्मित काडे का निशुल्क वितरण प्रारंभ किया गया है। उक्त कार्यक्रम गत दिवस मुख्य अतिथि के रूप में डा.जे.एस.बख्शी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर औषधालय के वैध महेंद्र जैन सराफ द्वारा बताया गया की विभिन्न देशी जड़ी बूटियों द्वारा निर्मित इस काडे को गर्म पानी में खोलाना है जब तक पानी एक बटा चार हिस्सा ना रह जाए फिर इसको गुनगुना होने पर पीना है। इसका इस्तेमाल 10 दिन में एक बार करना है। कार्यक्रम में उपस्थित लॉयन जितेंद्र जैन (अध्यक्ष लायन क्लब ललितपुर ग्रेटर) ने बताया की लायंस क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से जमा राशि द्वारा आज से 6 माह तक इस केंद्र पर महेंद्र जैन वैद्य जी द्वारा निर्मित जड़ी बूटियों से बना काडे के पाउडर का वितरित किया जाएगा। लॉयन राहुल गुप्ता पूर्व सचिव लायंस क्लब ललितपुर ग्रेटर ने सभी लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं मास्क की उपयोगिता को अनिवार्यता देने की अपील की। साथ ही क्लब द्वारा राहगीरों को मास्क वितरण किए गए। कार्यक्रम में लॉयन कैलाश जैन, लॉयन आलोक टड़ैया, लॉयन चंद्रशेकर राठौर, लॉयन मनोज जैन, लॉयन संजय रसिया, लॉयन राहुल खजुरिया, लॉयन डीएस विवेक (सचिव लॉयन क्लब ललितपुर ग्रेटर), सुनील कामरा, लॉयन आनंद जैन साइकिल, लॉयन राहुल गुप्ता, मनुब्राज मोदी आदि उपस्थित रहे।