दमोह: पीएचसी बांदकपुर में कुष्ठ रोगी खोज अभियान का प्रशिक्षण संपन्न
दमोह – कुष्ठ रोगियों को खोजने का एक्टिव केस डिटेक्शन एंड रेगुलर सर्विलेंस फ़ॉर लेप्रोसी का प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदकपुर में संपन्न हुआ जिसमें आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन के अंतर्गत समुदाय में कुष्ठ रोगियों को खोजना, उन्हें नियमित उपचार देना, विकृतियों से बचाना, लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा समाज में फैली कुष्ठ के प्रति गलत धारणाओं को दूर करना आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। मेडिकल ऑफिसर डॉ रंजीता गांगरा ने एमडीटी के बारे में बताया, एनएमए केआर पांडे एवं एचके कौरव ने प्रशिक्षणार्थियों को सर्वे दलों के गठन तथा सर्वे से संबंधित जानकारियां एकत्रित करने एवं संभावित कुष्ठ रोगियों की रेफरल सेवाओं के बारे में जानकारी दी, राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने गीत के माध्यम से इस अभियान के उद्देश्य, कुष्ठ रोग के लक्षण तथा उपचार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर सरिता खरे, हलीम सिद्दीकी, विजय पटेल, नीतू राठोर, महेंद्र अहिरवार, सुमन सोनी, वर्षा गुप्ता, ललिता ठाकुर, संपत लोधी, शिवा ठाकुर सहित आशाओं की मौजूदगी रही।