पाली ललितपुर। पाली तहसील के तहसील परिसर में बैठने के स्थान में परिवर्तन किए जाने के विरोध में तहसीलअधिवक्ताओं की कलम बंद हड़ताल जारी है बताया गया कि नवसृजित तहसील में अधिवक्ताओं को दाहिनी ओर बैठने के लिए निर्धारित किया गया था तब से अधिवक्ता दाहिनी ओर बैठते चले आ रहे हैं लेकिन अब अधिवक्ताओं को इस स्थान से उठाकर दूसरी तरफ बैठने का दबाव बनाया जा रहा है जिससे अधिवक्ता कतई मानने को राजी नहीं है अधिवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि अधिवक्ताओं को बैठने के लिए शैड बनाना था इसके लिए विधान परिषद के तत्कालीन सदस्य यज्ञदत्त शर्मा द्वारा ₹ पांच लाख की धनराशि दी गई थी। समय रहते उक्त राशि से तीन सेट का निर्माण नहीं कराया गया और उक्त राशि वापस चली गई। अधिवक्ताओं ने बताया कि पिछले 2 वर्ष से पाली न्यायालय में ढाई सौ से अधिक मुकदमे पंजीकृत नहीं हुई है जिसके चलते अधिवक्ताओं के कार्य पर प्रभाव पड़ रहा है