खबरबुंदेली

ललितपुरः गेंहू की फसल में लगी आग, बर्बाद भय किसान

परिवार के भरण पोषण करने के लिए पांच एकड़ की धरती पर खेती करता था किसान
ललितपुर। तहसील मड़ावरा अंर्तगत हंसरी गांव के खेतों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक किसान के खेत मे रखी पांच एकड़ की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई और फसल धू-धू जलकर राख हो गई। उल्लेखनीय है कि ग्राम हंसरी निवासी संतोष एक साधारण किसान है, और अपने परिवार के भरण पौषण करने के लिए पांच एकड़ की धरती पर खेती करते है। किसान संतोष मंगलवार की सुबह से अपने खेत पर गेहूं की फसल जो पूरी तरह पक कर तैयार हो चुकी थी उस फसल को काटकर इकठ्ठा थ्रेसर के लिये रखी थी, जिसकी मंगलवार की शाम को थ्रेसर होने वाली थी, लेकिन रखी फसल में अचानक आग लगने का हादसा होने के कारण संतोष और उसके घर वाले गमगीन हो गए। आग लगने की खबर सुनने के बाद आस-पास में खेती करने वाले लोगों ने पहुंचकर बची हुई आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गयी। कृषक संतोष का कहना है कि बार-बार फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद भी मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंची। किसान की आय का स्रोत केवल खेती था। अब बो भी जलकर राख हो गयी। अब सोचने की बात यह है कि अब किसान अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेगा।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button