ललितपुर। बीते रविवार को साप्ताहिक बंदी में भी दुकानें खुली मिलने की सूचना पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी दामोदर प्रसाद अग्रहरि के निर्देशानुसार छापेमारी की गयी थी। जिसके चलते दुकानदारों में भगदड़ मच गई और वह दुकानों के शटर गिराकर भागते नजर आए। इस दौरान विभाग ने आधा दर्जन दुकानों के चालान किये थे, मगर रविवार डर तो दिखा मगर बंदी नही। जिलाधिकारी ने रविवार को साप्ताहिक बंदी का पूर्ण रूप से पालन कराने के अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं। साथ ही व्यापारियों को भी दुकानें खोलने पर चालान की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके कुछ दुकानदार अपनी दुकानें खोल रहे हैं। बहुत से दुकानदार तो आधे शटर खोलकर दुकानदारी कर रहे हैं। जिसकी सूचना पर श्रम विभाग की टीम ने शहर के कटरा बाजार, महावीर प्याऊ, लोहा पीतल बाजार, साड़ी लाइन, जूता चप्पल लेन, सराफा मार्किट आदि स्थानों पर छापेमारी की थी। टीम को देखकर दुकानों में हड़कम्प मच गया और दुकानदार शटर गिराकर भागते नजर आए। इस दौरान टीम ने शहर में आधा दर्जन दुकानों के चालान काटे हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।