खबर
ललितपुर: पेयजल की शुरू हो गई समस्या
शहर के मोहल्ला सरदारपुरा में गहराई पेयजल किल्लत
ललितपुर शहर के वार्ड नं.26 के लोगों ने उठाई कार्यवाही की मांग
ललितपुर। अभी गर्मियां शुरू भी नहीं हुई कि पेयजल किल्लत विकराल रूप लेने को बेकरार है। शहर के वार्ड नं.26 मोहल्ला सरदारपुरा में बीते चार दिनों से नलों से पानी ना आने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां तक कि सार्वजनिक स्थानों पर लगे सरकारी हैण्डपम्पों पर सुबह से ही भीड़ लग जाती है। जिससे पानी भरने में सदैव विवाद की स्तिथि बनी रहती है। मोहल्लेवासियों नेे जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग उठाईहै।