ललितपुर। विकेंड लॉक डाउन प्रभावी होने के बाद से होटल, रेस्टॉरेंट, शादी घरों में भी ताला लग रहा है। आगामी दिनों में शहर होने वाले शादी, तिलक सहित अन्य मांगलिक समारोह नागरिकों द्वारा जागरूकता दिखाते हुए स्वयं रद्द किए जा रहे हैं। अप्रैल में होने वाली शादियों के अब सैकड़ों बुकिंग रद्द हो चुकी है। इसके बाद की तिथियों में होने वाले कार्यक्रमों को भी लोग यह मानकर रद्द कर रहे हैं कि कहीं लॉक डाउन न लग जाएं। इस व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि लगन का सीजन ही उनकी आमदनी का जरिया है। यही हाल रहा तो काफी मुश्किल हालात से जूझना होगा। होटल के संचालको का कहना है कि अप्रैल से मई तक कि कई बुकिंग थी। कोरोना के चलते लोग शादी विवाह स्थगित कर बुकिंग वापस कर रहे हैं। शादी समारोह के चलते होटलो में अप्रैल और मई में सभी कमरे बुक थे, लेकिन सभी कमरों की बुकिंग लोग निरस्त करा रहे हैं। एक स्थानीय शादीघर संचालक ने बताया कि लगन के चलते अप्रैल और मई में खासी अच्छी बुकिंग हुई थी, लेकिन लॉक डाउन के डर कारण धीरे-धीरे सभी बुकिंग निरस्त करा रहे हैं। इस साल तो होटल का खर्च भी निकाल पाना संभव नहीं होगा। फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का काम करने वाले आनंद साहू ने बताया कि अप्रैल और मई की बुकिंग कैंसिल हुई है। कई अन्य फोन लगातार आ रहे हैं। लॉक डाउन के डर कारण लोग यह फैसला ले रहे हैं।