ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफीसर)/सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग आफीसर) का सामान्य एवं नामांकन से लेकर प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया से अवगत कराये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयाजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। प्रशिक्षण में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रिटर्निंग आफीसर एवं अस्टिेंट रिटर्निंग आफीसर्स को प्रोजेक्टर के माध्यम से नामांकन से प्रतीक आवंटन तक की प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि जनपद ललितपुर के 6 विकासखण्डों में कुल 48 न्याय पंचायतें हैं, जिनमें 415 ग्राम पंचायत, 5175 सदस्य ग्राम पंचायत, 532 सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा 21 सदस्य जिला पंचायत के पदों पर निर्वाचन होना है। प्रशिक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंचायत चुनाव में आर0ओ0/ए0आर0ओ0 की अहम भूमिका है। इस दौरान तैनात आर0ओ0/ए0आर0ओ0 अपने दायित्वों की पूर्ति ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठापूर्वक करें। आप सभी पंचायत चुनाव प्रक्रिया की समस्त जानकारियों को रखें, जिससे मतदान के समय आप लोगों को किसी भी प्रकार की भ्रान्ति न हो। किसी भी प्रकार के भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने पर आप सभी जनपद स्तर के निर्वाचन कार्यालय में सम्पर्क करें। निर्वाचन के दौरान संवेदनशील स्थिति में आवश्यक निर्णय लेने हेतु आप सभी तैयार रहें। पंचायत चुनाव में नामांकन के दिन आवश्यक्तानुरुप पुलिस का सहयोग अवश्य लें। आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो भी सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित हैं, उनके विरुद्ध सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अनिवार्य रुप से आवश्यक कार्यवाही करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्या0 रजनीश राय, सहायक निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, वरिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय रामकिशन पाल सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ उपस्थित रहे।