खबरबुंदेली

ललितपुरः वीरांगनाओं की वीरगाथाओं से भरा पड़ा है इतिहास-ज्योति लोधी

दुर्गा वाहिनी रेजीमेंट ने बालिकाओं को दिया शस्त्र प्रशिक्षण
ललितपुर। श्री रामराजा व्यायाम मंदिर रजिस्टर्ड एवं दुर्गा वाहिनी रेजीमेंट द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण शिविर सत्र का आयोजन चतुर्थ शाखा विष्णुपुरा दुर्गा वाहिनी रेजीमेंट में चल रहा है। शिविर में बालिकाओं को आत्मनिर्भर हो इसके लिए लाठी, तलवार, भाला, बनेठी, हजारा, के साथ अनेकों प्रकार से अस्त्र शस्त्र सिखाई जा रहे हैं। सातवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में सपा पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति लोधी, विशिष्ट अतिथि शत्रुघन यादव, नितेश राज, रामदयाल मुड़ेले, रहे। उन्होंने बेटियों के लाठी एवं तलवार के हैरतअंगेज प्रदर्शन को देखकर उनके मनोबल को बढ़ाया। वही ज्योति लोधी ने व्यायामशाला द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर सत्र में आत्मरक्षा के लिए शिक्षा पा रही बेटियों से कहा की बुंदेलखंड हमारी वीरांगनाओं की भूमि है और रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं से बुंदेलखंड का इतिहास भरा पड़ा है। निश्चित ही रामराजा व्यायामशाला द्वारा चलाए जा रहे, इस प्रशिक्षण से हमारी बेटियों का मनोबल बढ़ेगा और निश्चित रूप से हमारी बेटियां आत्मनिर्भर होंगी। उन्होंने बेटियों को लगने वाले शिविर में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान मनु मुड़ेले, नम्रता मुड़ेले, श्वेता मुड़ेले, सौम्या मुड़ेले, गायत्री कुशवाहा, लक्ष्मी कुशवाहा, पूजा कुशवाहा, मनोकामना मुड़ेले, निशा मुड़ेले, लक्ष्मी, बबली, वंदना, शिवानी, ज्योति, दिव्या, प्रियंका, नेहा, नंदिनी, अंजली, कंचन, मानसी, नैंसी, रानी, पलक कुशवाहा, अनामिका साहू, प्रियंका, साक्षी सोनी, सोनल सोनी की सहभागिता रही। इस दौरान अध्यक्ष मनीष जैन मंगू के दिशा निर्देश में 5 शाखाओं में बेटियों एवं लड़कों का प्रशिक्षण शाखाओं में दिया जा रहा है। व्यायाम प्रधान प्रशिक्षक गुरु सन्तोष सोनी, प्रशिक्षक खुशीलाल, प्रशिक्षक मनोज स्वामी, प्रशिक्षक हनुमत, संजय पहलवान, रेशू साहू, दिनेश कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, रितिक मुड़ेले शामिल हैं। संचालन कन्हैया नामदेव, रामगोपाल नामदेव ने किया। अतिथियों का आभार व्यक्त संस्था के महामंत्री दीपक साहू ने किया।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button