ललितपुर। जनपद में उ.प्र.सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मिशन व्यापारी कल्याण अन्तर्गत जनपद में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक जनपद एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत लाभार्थियों को ऋण प्रमाण एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वकर्मा श्रम योजना के अन्तर्गत टोकरी बुनकर एवं सुनारी कला के 25 लाभार्थियों को योजनान्तर्गत उन्नत टूलकिट का वितरण सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, नपाध्यक्ष रजनी साहू, जिलाधिकारी अन्नवि दिनेशकुमार, एडीएम अनिल कुमार मिश्रा एवं सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा प्रत्येक अभ्यार्थियों को टूलकिट वितरण किया गया। विधायक सदर द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा इन चार वर्षाे के दौरान सभी प्रकार के कार्य करने वाले लोगों के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिया जाने एवं लाभार्थियों को उसका सदउपयोग कर अपने आय के संसाधन बढाने जाने के लिए उल्लेख किया। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया इन 04 वर्ष के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 204 लाभार्थियों को 1260 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराकर लगभग 1000 से अधिक लोगों का रोजगार सृजन कराया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना में भी 145 लाभार्थियों को लगभग 910 लाख रू.का ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही 500 से अधिक लोगों को रोजगार सृजन कराया जा चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा पारम्परिक कारीगारों के लिए चलाई जा रही अतिमहत्वपूर्ण योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत 610 कारीगारों प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्नत टूलकिट प्रदान कराया जा चुका है। एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना में भी 500 से अधिक कारीगारों को प्रशिक्षण एवं टूलकिट उपलब्ध कराया जा चुका है। जनपद में इस दौरान कई बड़े फूड प्रोसेसिंग इकाईयां दालमिल आदि स्थापित कर 25 करोड़ से अधिक पूंजी निवेश एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 400 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है।