खबरबुंदेली

ललितपुरः मिथकों से बचकर सकारात्मकता बढ़ाने का दिया मूलमंत्र

मासिक रूप से सशक्त होकर संक्रमण काल से बचाव करने का आह्वान
लायंस क्लब हैल्पिंग हैण्डस व भाविप मणिकर्णिका झांसी व सी.ए.एसो. का बेवीनार संपन्न
ललितपुर। कोविड महामारी के कारण पूरे विश्व में स्थितियां बहुत ही चिन्ताजनक है, भागती दौड़ती जिन्दगी में अचानक लगे ब्रेक ने चिंता, डर, अकेलेपन और अनिश्चितता का माहौल बना दिया है। वायरस से लड़ते हुये लाखों लोगों ने अपनी जान गवां दी है। कोविड के नये नये संस्करण के प्रभाव से आम जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। महामारी के लगातार प्रकोप के कारण बनी परिस्थितियों की चिन्ता ने जीवन को तनाव ग्रसित कर दिया है। आज बचाव ही दवाई है और सही जानकारी से ही हम सुरक्षित रह सकते है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु सम्बन्धित मुददों को समझना सभी के लिये बहुत ही आवश्यक हो गया है। हम करोना महामारी से कैसे सुरक्षित रहें इस उददेष्य के लिये मेदांता गुडग़ांव और लायन्स क्लब डिस्ट्रिक 321बी2 के क्लब लायन्स क्लब ललितपुर हैल्पिंग हैण्डस, भारत विकास परिषद मर्णिकर्णिका शाखा झांसी व सी.ए. ऐसोसियेशन झांसी के द्वारा वेबनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता मेदांता गुडग़ांव से डा.ऋषभ केडिया, न्यूरोसर्जन वरिष्ठ कन्सलटेन्ट न्यूरोलॉजी ने महामारी के बारे में सभी नये बदलाव, विभिन्न मिथकों के साथ ही तनाव मुक्त कैसे रहे और नेगेटिविटी से बच कर सकारात्मकता के बारे में सिलाईडशो प्रजेन्टेशन के साथ जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि हम मानसिक रूप से सषक्त रह कर ही जीत सकते है इसके लिये किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है के बारे में विस्तार से बताया। मनोबल और अच्छा द्रष्टिकोण रखने से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान संभव है। लेकिन धैर्य खोने पर छोटी समस्या भी विकराल रूप ले सकती है। परिवार के लोगों के साथ अच्छे व्यवहार करें और उनके साथ क्वालिटी टाईम बितायें। नेगेटिव जानकारी और ऐसी चर्चा से दूरी रखें जिनसे मन विचलित हो। उन्होने तनावमुक्त रहने के टूल्स भी बताये। हमसब बहुत ही साधारण बातों का ध्यान रखकर इस बीमारी से बच सकते है। जब भी आपकी बारी आये तब वैक्सीन अवष्य लगवायें यही इस बीमारी के आक्रमण से बचने में हमारी ढाल साबित होगी। डाक्टर ऋषभ केडिया ने वेबनार में उपस्थित 100 से अधिक लोगों के कोरोना महामारी से जुड़े सवालों का उत्तर भी दिया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक गर्वनर नवीन गुप्ता जी ने सभी उपस्थित साथियों को सेवा कार्याे की सशक्त कड़ी बनाकर लोगों की अधिक से अधिक मदद करने के लिये चर्चा की और सुरक्षित व तनाव मुक्त रहने के बिन्दु बताये व वोट ऑफ थैंक्स ज्ञापित किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक गर्वनर इलेक्ट राजीव बब्बर, वीडीजी द्वितीय अभिताभ तिवारी, पूर्व मण्डलाध्यक्ष प्रदीप अरोरा, केबिनेट सेक्रेटी अब्दुल खालिद, अजय मोदी, फिरोज इकबाल डायमंड, तरूण गांधी, स्वप्निल मोदी, आनन्द कुमार सक्सैना, मर्णिकर्णिका शाखा अध्यक्ष ऊषा सैन, इन्द्रा गुप्ता, प्रीति चौरसिया, अर्चना अग्रवाल, प्रतिभा नीलम सारंगी, मीनू सोनी, संजय अग्रवाल, मृदुल शुक्ला, अमित तिवारी, डा.शहनवाज, असिफ खान, जयकिशन प्रेमानी, सुरजीत भुसारी, मीना शेख, यासिर खान, वेबनार का संचालन स्वप्निल मोदी ने किया। ललितपुर हैल्पिंग हैण्डस अध्यक्ष फिरोज इकबाल एवं केबिनेट सेक्रेटी अब्दुल खालिद ने संयुक्त रूप से सभी आमंत्रित अतिथियों, संस्थाओं और सभी उपस्थित लायॅन साथियों का सादर आभार वयक्त किया।

✍️अमित लखेरा
📞 09918289859

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button